AajTak- Axis My India के एग्जिट पोल ने बताया था कि एनडीए (NDA) को 339-365 सीटें मिल सकती हैं, जबकि यूपीए को 77-108 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. अब वोटों की गिनती के साथ AajTAK- Axis My India का एग्जिट पोल सही साबित होता जा रहा है. आजतक के साथ बात की Axis MY India के CMD प्रदीप गुप्ता ने और कहा कि सर्वे करने के लिए उनकी पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की थी और अब वो मेहनत रंग ला रही है. प्रदीप गुप्ता ने बताया कि कैसे उनकी टीम ने सर्वे के लिए घर-घर जकर लोगों के इंटरव्यू किए. क्या बताया प्रदीप गुप्ता ने Axis MY India के सर्वे के बारे में, इस वीडियो में देखें.
On May 19, AajTak -Axis My India predicted 339 to 365 seats for NDA, and 77 to 108 seats for UPA. And now, the trends on the counting day are indicating that the predictions made by the exit poll of Axis My India were accurate. Today, CMD of Axis My India, Pradeep Gupta, on AajTak, praised his team for the hard work they have done during the survey. Pradeep Gupta also revealed the process behind the successful prediction of Axis My India exit poll.