कांग्रेस ने दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस ने शीला दीक्षित को नार्थ ईस्ट दिल्ली से दिया टिकट है. नई दिल्ली सीट से अजय माकन, ईस्ट दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली को कांग्रेस ने मैदान में उतारा. वहीं चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, वेस्ट दिल्ली से महाबल मिश्रा और नार्थ वेस्ट दिल्ली की एससी सीट पर राजेश लिलोथिया को कांग्रेस ने टिकट दिया है. बीजेपी ने भी दिल्ली की 4 चार सीटों पर उम्मीदवारों का किया एलान. उत्तर पूर्वी दिल्ली से मैदान में उतरे मनोज तिवारी, शीला दीक्षित से होगी टक्कर.
The Delhi Congress on Monday has released the list of six candidates out of seven parliamentary seats. Congress gave ticket to former Delhi chief minister Sheila Dikshit from North East Delhi seat. The list comes at a time when reports of Aam Aadmi Party and Congress alliance were doing rounds. Watch this video to know who got the ticket from which parliamentary seat.