लखनऊ में आज प्रियंका गांधी वाड्रा रोड शो करने वाली हैं. कांग्रेस ने इसके लिए जबरदस्त तैयारी की है. पूरा शहर पोस्टर और वैनर से पट गया है. वह करीब 11 बजे लखनऊ पहुंचेंगी. पहली बार महासचिव बनाई गईं प्रियंका के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. लखनऊ एयरपोर्ट के बाहर भी कांग्रेस के पोस्टर बैनर दिखाई दे रहे हैं. देखिए लखनऊ से ग्राउंड रिपोर्ट.
Congress general secretary for eastern Uttar Pradesh, Priyanka Gandhi Vadra will hold a massive show of strength in Lucknow today. Priyanka will be accompanied by Congress president Rahul Gandhi and Jyotiraditya Scindia, in charge of Western Uttar Pradesh. Congress workers wear t-shirts with Priyanka Gandhi face to welcome her ahead of her road show with Congress President Rahul Gandhi in Lucknow.