scorecardresearch
 
Advertisement

अमित शाह क्यों बोले-दिन में सपने ना देखें राहुल गांधी

अमित शाह क्यों बोले-दिन में सपने ना देखें राहुल गांधी

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में चुनावी रैली को संबोधित किया. यहां अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, राजस्थान की जनता को अपने सेनापति का नाम क्यों नहीं बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अभी से सपने आ रहे हैं, राहुल बाबा को दिन में सपने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक ओर सर्जिकल स्ट्राइक में कांग्रेस के लोगों को राजनीति दिखाई पड़ती है और वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी देश में घुसे घुसपैठियों के समर्थन में खड़ी हो जाती है. देखें वीडियो.To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard  SMS Charges Applicable

BJP chief Amit Shah on Monday took a jibe at Rahul Gandhi for not declaring the chief ministerial candidate in Rajasthan. He said that Congress is a party which does not have a leader, policy or principles while the BJP is a party of patriots led by Narendra Modi. Addressing an election rally in Chittorgarh, Shah said, I have been repeatedly asking Rahul Gandhi to name the leader of his party. But he does not say anything.

Advertisement
Advertisement