scorecardresearch
 
Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष का 'दरबार',पहुंचे मुख्यमंत्री के 'दावेदार'

कांग्रेस अध्यक्ष का 'दरबार',पहुंचे मुख्यमंत्री के 'दावेदार'

दो दिन बाद भी कांग्रेस ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ में सीएम पद पर फैसला नहीं लिया है. विधायक दल की बैठक हो चुकी है, लेकिन कांग्रेसी परंपरा के मुताबिक फैसला आलकमान यानी राहुल गांधी करेंगे.  पायलट- गहलोत राहुल से मिलने पहुंचे चुके हैं. भोपाल से विधायकों की राय वाली फाइल पेश कर दी गई है. छत्तीसगढ़ के विधायकों ने भी राय का इजहार कर दिया है. अब हर निगाहें दिल्ली पर लगी है कि राहुल किसके नाम पर मुहर लगाते हैं.

Two days later, the Congress has not taken a decision on CM in Rajasthan, Madhya Pradesh and Chhattisgarh. The Legislative Party has been held, but according to the Congress tradition, the last decision will be taken by Rahul Gandhi. Pilot and Gahlot has reached Rahul. A file containing the opinions of MLAs from Bhopal has been submitted. Chhattisgarh legislators have also expressed their opinion. Now every eye at Delhi.

Advertisement
Advertisement