समर्थन लेने के लिए ‘आप’ द्वारा रखी गई शर्तों पर कांग्रेस ने करारा हमला बोला है. पार्टी ने शनिवार को कहा कि ‘आप’ अपनी जिम्मेदारी से बच रही है. कांग्रेस की तरफ से मोर्चा संभाल रहे हारून यूसुफ ने कहा कि ‘आप’ की शर्तों का समर्थन से कोई लेना देना नहीं है. प्रशासनिक फैसलों के लिए समर्थन की जरूरत नहीं होती. ‘आप’ को सरकार बनाकर अपना घोषणा पत्र लागू करना चाहिए.