कांग्रेस के स्टार प्रचारक हार्दिक पटेल ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. हार्दिक ने कहा कि मोदी सरकार असली मुद्दों से हट कर बात करती है. चुनावों के दौरान बीजेपी हिंदू, मुसलमान और राष्ट्रवाद के नाम पर पर लोगों को भड़काना चाहती है. किसान को सिंचाई के लिए पानी की जरूरत है. युवाओं को रोजगार की लेकिन बीजेपी इन मुद्दों पर बात करना नहीं चाहती है. पूरे गुजरात में किसान और युवा भाजपा से नाराज हैं. इसलिए बीजेपी उन्हें राष्ट्रवाद के मुद्दों पर ले जाना चाहती है.