पंजाबी गायक दलेर मेहंदी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की मौजूदगी में दलेर मेहंदी बीजेपी में शामिल हुए. इससे पहले पंजाबी गायक हंसराज हंस को भी बीजेपी ने दिल्ली की नॉर्थ-वेस्ट सीट से मैदान में उतारा है. बता दें, कुछ दिन पहले पंजाबी सिंगर हंसराज हंस और एक्टर सनी देओल भी बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी ने हंसराज हंस को उत्तरी पश्चिमी दिल्ली और सनी देओल को पंजाब के गुरदासपुर से टिकट दिया है. अब दलेर मेंहदी भी बीजेपी में शामिल हो गए है. माना जा रहा है कि दलेर मेहंदी को भी पंजाब की किसी सीट से बीजेपी मैदान में उतार सकती है.
On Friday, Daler Mehndi joined the Bharatiya Janata Party (BJP) in the presence of Hans Raj Hans and Union minister Vijay Goel. Delhi BJP chief Manoj Tiwari and cricketer-turned-politician Gautam Gambhir was also present at the event when Daler Mehndi joined the party. daughter of Daler Mehndi is married to a son of Hans Raj Hans. BJP continues to add more star power to the party fold as Lok Sabha elections enter the fourth phase. A few days ago, Bollywood actor Sunny Deol joined the BJP in the presence of several Union ministers.