दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोटिंग कुछ देर में खत्म हो जायेगा. 70 सीटों के लिए 672 उम्मीदवार मैदान में हैं. शाम 5 बजे तक 58 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. शाम पांच बजे तक नॉर्थ वेस्ट इलाके में हुई जहां 53.21 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले. नॉर्थ ईस्ट इलाके में 63.4 फीसदी, साउथ दिल्ली में 50.36 फीसदी, सेट्रेल दिल्ली में 53.18 फीसदी, साउथ वेस्ट दिल्ली में 50.23 फीसदी, ईस्ट दिल्ली में 57.29 फीसदी, वेस्ट दिल्ली में 56.33 फीसदी, नॉर्थ दिल्ली में 54.37 फीसदी, नई दिल्ली इलाके में 44.29 फीसदी, शाहदरा इलाके में 57.85 फीसदी और साउथ ईस्ट दिल्ली में 51.66 फीसदी वोट डाले गए. कई मतदान केन्द्रों पर लंबी-लंबी कतारे लगी रहीं. देखें वीडियो.