scorecardresearch
 
Advertisement

रोड शो, रैली और जनसंपर्क, चुनाव प्रचार के आखिरी दिन देखें दिल्ली का नजारा

रोड शो, रैली और जनसंपर्क, चुनाव प्रचार के आखिरी दिन देखें दिल्ली का नजारा

दिल्ली में अब से थोड़ी देर पहले प्रचार का लाउडस्पीकर बंद हो गया. 8 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए आज हर प्रत्याशी ने वोटरों को रिझाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. रोड शो, रैली के अलावा घर-घर जनसंपर्क किया गया. बीजेपी से अमित शाह, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर जैसे बड़े-बड़े प्रचारक उतरे तो आम आदमी पार्टी से मनीष सिसोदिया ने मोर्चा संभाला. कांग्रेस ने भी आखिरी दिन ताकत झोंकी लेकिन राहुल और प्रियंका आज रोड शो या रैली से दूर रहे.

It was the last day of campaigning today with a deadline of 6 pm. All three major parties -- Bharatiya Janata Party (BJP), the Congress and the Aam Aadmi Party (AAP) gave their final push to the campaign with their best foot forward. On the last day, BJP top guns such as Amit Shah, JP Nadda, Smriti Irani, held roadshows, addressed rallies and public meetings across Delhi.

Advertisement
Advertisement