निर्भया रेप केस में सजा के देरी के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को कहा, अरविंद केजरीवाल सरकार के वकील कह रहे हैं कि निर्भया के दोषियों को 22 को फांसी नहीं हो सकती क्योंकि अभी अपील का वक्त है. जावड़ेकर ने कहा, 'ये वक्त दिया किसने? 2017 में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद एक सप्ताह में अगर उनको नोटिस दिया जाता तो आजतक उनके अपील के सारे अधिकार खत्म हो गए होते और वो पहले ही फांसी पर लटक गए होते.
The Centre on Thursday accused the Delhi government of delaying the hanging of convicts in Nirbhaya gangrape-murder case. Union Minister Prakash Javadekar said the hanging has been delayed in the justice due to negligence of the Delhi government. The hanging of the convicts in 2012 Nirbhaya gangrape case is now delayed because of Delhi government negligence. AAP is responsible for this delay in justice, Prakash Javadekar said on Thursday.