scorecardresearch
 
Advertisement

'अच्छे होंगे 5 साल, दिल्ली में तो केजरीवाल', AAP ने बदली कैंपेन की पंचलाइन

'अच्छे होंगे 5 साल, दिल्ली में तो केजरीवाल', AAP ने बदली कैंपेन की पंचलाइन

दिल्ली में मतदान का दिन नजदीक आता जा रहा है, प्रचार जोरों पर है. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने अपने कैंपेन की पंचलाइन बदल दी है. अब अच्छे होंगे 5 साल, दिल्ली में तो केजरीवाल के साथ नए बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. जबकि पहले की पंचलाइन अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल थी. बताया जा रहा है कि पहले से तय रणनीति के तहत ये पंचलाइन बदली गई  है. अब इसी पंचलाइन के साथ दिल्ली में आम आदमी पार्टी के होर्डिंग भी बदल दिए गए हैं. देखें वीडियो.

Aam Aadmi Party launched a fresh campaign with new billboards and posters, depicting Chief Minister Arvind Kejriwal as the caretaker of the city and its people. On Wednesday, huge hoardings with slogans Acche honge paanch saal, Dilli mei to Kejriwal were spotted in different areas of Delhi.

Advertisement
Advertisement