दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव पर दिल्ली आजतक के खास कार्यक्रम 5 साल 70 चाल में आज हमारी Election Bus पहुंची है दिल्ली के अक्षरधाम. इस खास पेशकश में AAP का पक्ष रखेंगे पार्टी प्रवक्ता घनश्याम, Congress का पक्ष रखेंगे राजेश यादव और BJP का पक्ष रखेंगे बिपिन बिहारी. आज के कार्यक्रम में चर्चा करेंगे केजरीवाल गारंटी कार्ड पर.