नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में बीजेपी जन जागरण अभियान चला रही है. इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह देश की राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर पहुंचे थे. शाह के दिल्ली में CAA को लेकर कार्यक्रम पर आम आदमी पार्टी(AAP) के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि काम पर चुनाव लड़कर दिखाए बीजेपी. साथ ही सुशील कुमार ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल का मुकाबला करने के लिए बीजेपी के पास चेहरा नहीं हैं. उनके(केजरीवाल) के कामों का मुकाबला करने के लिए हिंदुस्तान की एक भी सरकार उनकी नहीं है. आखिर वह किस बात पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.