दिल्ली की सातों सीटों पर शर्मनाक हार के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के आप कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. हालांकि केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी लेकिन साथ ही कहा कि वो दिल्ली की भलाई के लिए काम करते रहेंगे. केजरीवाल ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में मेरा दिल कहता है कि दिल्ली की जनता उन्हें 54 फीसदी से ज्यादा वोट मिलेगा. कार्यकर्ताओं को केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता को गले लगाइए और 2020 की तैयारी में जुट जाइए.
After defeat in all the seven seats of Delhi, CM Arvind Kejriwal addressed the Aam Aadmi Party workers. CM Arvind Kejriwal said we will continue to work for the well being of Delhi. Kejriwal added that he believes that during Assembly elections AAP will gain more than 54 percent of votes. While addressing the rally to the workers he said embrace the people of Delhi and get ready for 2020.