दिल्ली की केजरीवाल सरकार सवालों के कठघरे में खड़ी है. पूर्व एलजी नजीब जंग ने पूर्व सीएजी वीके शुंगलू की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की थी. उस कमेटी ने केजरीवाल सरकार के कई फैसलों को नियम-कानून के खिलाफ करार दिया है. सात केस सीबीआई के सुपुर्द भी कर दिए गए हैं. यानी कि केजरीवाल सरकार एक बड़ सियासी बवंडर के किनारे खड़ी दिख रही है.