मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'राजनीति से दिल्ली का विकास न रुके, इसलिए हम चाहते हैं कि बजट 1 फरवरी को आए और दिल्ली वालों के लिए भरपूर घोषणाएं हों.' उन्होंने कहा कि केंद्र को इस बाबत चिट्ठी लिखेंगे. केजरवाल ने कहा कि केंद्र बजट में योजनाओं का ऐलान करे, एमसीडी को पैसा दिया जाए, दिल्ली के लिए बजट में ऐलान किया जाए और राजनीति से परे रहकर बजट में घोषणाओं का ऐलान हो.
Aam Aadmi Party national convener Arvind Kejriwal said while addressing a press conference on Thursday that the Union Budget should not be postponed and be presented on February 1 itself. Stating that the Budget should be away from politics, he said, I will write to the Central government to not worry about the election and go ahead with the Budget.