scorecardresearch
 
Advertisement

केजरीवाल को चांटे के बाद गूंजने लगी सियासत

केजरीवाल को चांटे के बाद गूंजने लगी सियासत

आम आदमी पार्टी से संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक सनकी लड़के के गुस्से के शिकार हो गए. हमलावर युवक ने अरविंद केजरीवाल को उनकी जीप पर चढ़कर अचानक चांटा जड़ दिया. केजरीवाल पर थप्पड़ से आम आदमी पार्टी गुस्से से लाल है. मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने ट्वीट कर सवाल उठाया कि क्या मोदी और शाह केजरीवाल को मरवाना चाहते हैं. उधर, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि हो सकता है कि पूरे मामले के पीछे खुद केजरीवाल का ही दिमाग हो. चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Delhi Chief Minister and Aam Aadmi Party (AAP) convenor Arvind Kejriwal was slapped by a man during a roadshow in Moti Nagar area of Delhi on Saturday. Arvind Kejriwal was slapped when he was holding the roadshow in Delhi for the 2019 Lok Sabha elections. AAP is high on anger after this incident. Manish Sisodia and Sanjay Singh tweeted and raised the question whether Modi and Shah want to kill Kejriwal. On the other hand, Delhi BJP President Manoj Tiwari said that it may be possible that Kejriwal himself is the man behind this slap incident.

Advertisement
Advertisement