दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2020) के लिए मतदान का समय खत्म हो चुका है. सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक कुल 57 % मतदान हुए. एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल का सबसे सटीक आंकड़े के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 59-68, बीजेपी 2-11 और कांग्रेस 0 सीटें मिल रही हैं. 70 सीटों के लिए 672 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव के नतीजे 11 फ़रवरी को आयंगे. एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं की दिल्ली में फिर से एक बार अरविंद केजरीवाल बना रही है. वोट शेयर के मुताबिक सबसे ज्यादा वोट आम आदमी पार्टी को मिले हैं देखें वीडियो.
Voting for Delhi assembly elections 2020 has ended. For 70 seats 672 candidates were in fray. According to India Today-Axis My India exit poll Aam Aadmi Party can clean sweeps with 59-68 seats, BJP is set for mega rout. Congress is not even a player in the Delhi election. Watch Video to know more.