scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Election 2020: गौतम गंभीर ने मानी हार, जीत के लिए केजरीवाल को दी बधाई

Delhi Election 2020: गौतम गंभीर ने मानी हार, जीत के लिए केजरीवाल को दी बधाई

दिल्ली से सांसद  गौतम गंभीर ने कहा कि हार की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि जनता को शायद हम भरोसे में नहीं ले पाए लेकिन हमारे प्रयासों में कोई कमी नहीं रही. उन्होंने कहा कि केजरीवालजी से उम्मीद है कि वो दिल्ली को विकास के पथ पर आगे ले जाएंगे. गंभीर ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी को और मेहनत की जरूरत है और हमें जमीन पर उतरकार काम करना होगा.

BJP MP from East Delhi, Gautam Gambhir: We accept Delhi election results and congratulate Arvind Kejriwal and the people of Delhi. We tried our best but probably could not convince the people of the state. I hope Delhi develops under the chief ministership of Arvind Kejriwal.

Advertisement
Advertisement