scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Election 2020: प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान ने पहली बार डाला वोट

Delhi Election 2020: प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान ने पहली बार डाला वोट

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज दिल्ली में अपने पति रॉबर्ट वाड्रा, और बेटे रेहान राजीव वाड्रा के साथ वोट डाला.  रेहान राजीव वाड्रा इन इस बार पहली बार वोट डाला है. इन लोगों ने लोधी स्टेट के बूथ नंबर 114 और 116 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए रेहान ने कहा कि मैं अपने शहर को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने की सोच के साथ वोटिंग कर रहा हूं. दिल्ली में ट्रांसपोर्टेशन एक बड़ी समस्या है. इसका हल होना चाहिए. साथ ही महिला सुरक्षा पर भी काम किया जाना चाहिए.

Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra exercised her democratic right at a polling booth in Lodhi Estate. She was accompanied by husbandh Robert Vadra and first-time voter son Raihan Rajiv Vadra.

Advertisement
Advertisement