दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कड़ी मशक्कत के बाद पड़पड़गंज से मिली जीत पर कहा कि यह काम और शिक्षा की जीत है, देश में पहली बार ऐसा हो रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नफरत की राजनीति फैलाने की कोशिश की लेकिन हमारे वोटर और दिल्लीवासी बंटे नहीं. सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी की नफरत वाली राजनीति हार गई है.
After hours of anxious moments, Manish Sisodia has won by over 2,000 votes from Patparganj seat. Speaking to reporters after his victory, Manish Sisodia said: The BJP tried a lot to divide people on the lines of Hindu-Muslims, but the people of Delhi have shown that they have rejected this narrative and want development.