दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव के लिए मतदान होने वाला है. इस चुनाव में बिजली, पानी, स्कूल से लेकर शाहीन बाग तक कई अहम मुद्दे हैं. इन्हीं सब मुद्दों पर आजतक की लेडीज एंकर्स ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात की. अरविंद केजरीवाल ने कहा- दिल्ली की सारी लेडीज AAP के साथ हैं. देखें वीडियो.
With just few days to go for February 8 Delhi elections, Arvind Kejriwal speaks to Aaj Tak over various issues including Shaheen Bagh and BJP CM candidate. Arvind Kejriwal says, I am confident that Delhi women support AAP and will vote in favour for the party. Listen in to him here.