scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली चुनाव 2020: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वोट डाला

दिल्ली चुनाव 2020: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वोट डाला

दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. इस चुनावी मुकाबले में सत्ता में काबिज AAP, बीजेपी और कांग्रेस मुख्य रूप से मैदान में हैं. इस चुनाव में कुल 672 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एनडीएमसी स्कूल ऑफ साइंस एंड ह्यूमैनिटीज एजुकेशन के तुगलक में स्थापित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा, मतदान करना प्रत्येक नागरिक का मूल कर्तव्य है.  वहां से बाहर निकलना और योगदान देना महत्वपूर्ण है.

Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Amit Shah and Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Saturday appealed the people of the national capital to vote in record numbers as the polling for the 70 seats of Delhi Assembly began at 8 am. External Affairs Minister Dr S Jaishankar has cast his vote at the polling station set up at NDMC School of Science and Humanities Education at Tuglak Cresent. He says, it is basic duty of every citizen to vote. It is important to get out there and contribute.

Advertisement
Advertisement