scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi election 2020: तुगलकाबाद में योगी की हुंकार, केजरीवाल पर जमकर बोला हमला

Delhi election 2020: तुगलकाबाद में योगी की हुंकार, केजरीवाल पर जमकर बोला हमला

दिल्ली विधानसभा चुनाव में महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में चुनाव प्रचार का शोर तेज हो गया है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के तुगलकाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. योगी ने कहा- धारा 370 कश्मीर में समाप्त होती है पीड़ा पाकिस्तान और केजरीवाल को होती है. देखिए वीडियो.

With just a week left for February 8 Delhi elections, UP CM and BJP star campaigner addressed a rally in Badarpur and slammed Delhi CM Arvind Kejriwal over various issues including Ayushman Bharat Scheme. He also lashed out at Kejriwal for not supporting abrogation of Article 370 in Jammu and Kashmir. Listen in to him here.

Advertisement
Advertisement