scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Election: मनीष सिसोदिया बोले- जीत के साथ ही दिल्ली की सेवा शुरू कर देंगे

Delhi Election: मनीष सिसोदिया बोले- जीत के साथ ही दिल्ली की सेवा शुरू कर देंगे

दिल्ली के चुनावी रण में कौन बाजी मारेगा ये अब से कुछ देर में साफ हो जाएगी. सभी 70 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी लगातार जीत का दावा कर रही हैं वहीं कांग्रेस भी चमत्कार की उम्मीद लगाए बैठी है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आजतक से खास बातचीत में कहा रात में नींद तो नहीं आई. लेकिन उन्होंने अपनी जीत का भरोसा दिखाया.

Delhi Deputy Chief Minister and AAP leader Manish Sisodia offered prayers at his residence ahead of counting for assembly elections. Speaking to reporters he said, We are confident of a win today because we have worked for people in the last five years. All eyes today are on the national capital, where vote counting is on for the 2020 Delhi assembly election results. Voting was held in a single phase on February 8 for Delhi 70 assembly constituencies.

Advertisement
Advertisement