दिल्ली के चुनावी रण में कौन बाजी मारेगा ये अब से कुछ देर में साफ हो जाएगी. सभी 70 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी लगातार जीत का दावा कर रही हैं वहीं कांग्रेस भी चमत्कार की उम्मीद लगाए बैठी है.
Counting has officially begun for 70 assembly seats in Delhi. As early trends indicate a strong lead for the AAP in Delhi, party workers have already started celebrating. Workers can be heard cheering while a media stage has been set up.