scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली चुनाव: केजरीवाल का बादली में रोड शो, समर्थन में लगे नारे

दिल्ली चुनाव: केजरीवाल का बादली में रोड शो, समर्थन में लगे नारे

मंगलवार को नामांकन दाखिल करने के बाद बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहला रोड शो बादली विधानसभा में किया. लोगों के बीच पहुंचे केजरीवाल का लोगों ने खूब स्वागत किया, इस दौरान लगे रहो केजरीवाल के गाने भी गूंजे. बादली से आदर्श नगर इलाके तक केजरीवाल के रोड को स्थानीय लोगों का खुलकर समर्थन मिला. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची आई सामने, सूची में पीएम मोदी और अमित शाह का नाम शामिल. अरविंद केजरीवाल की संपत्ति में 5 साल में सवा करोड़ का इजाफा. चुनावी हलफनामे में केजरीवाल ने दी जानकारी. देखिए ताजा खबरें.

Delhi chief minister and Aam Aadmi Party (AAP) national convener Arvind Kejriwal on Wednesday held two road shows in Badli and Krishna Nagar assembly constituencies. People welcomed Kejriwal with open arms and shouted Lage Raho Kejriwal slogans during his road show. In other news, BJP has released the list of its star campaigners for Delhi Assembly elections. the list includes the names of PM Narendra Modi and Home Minister Amit Shah.Watch the top headlines here.

Advertisement
Advertisement