दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के लिए सभी 70 सीटों पर मतदान हो चुका है. सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले. इस चुनावी मुकाबले में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) मुख्य रूप से मैदान में हैं. चुनाव के नतीजे से पहले आजतक आपके लिए लेकर आया है एग्जिट पोल (Exit Poll 2020) के सबसे सटीक और विश्वसनीय आंकड़े. एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर-पश्चिम दिल्ली की 10 सीटों में अधिकतर सीटें आम आदमी पार्टी के खाते में जाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में देखें किस पार्टी को मिल रही हैं कितनी सीटें.
The India Today-Axis My India exit poll results of North West Delhi are out. The poll results have predicted 7-9 seats to Aam Aadmi Party and 1-3 seats to the Bharatiya Janata Party (BJP). Watch the video.