आप नेता गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली चुनावों के जो परिणाम आएं हैं, पिछले 10 साल एमसीडी में बीजेपी रही है और भ्रष्टाचार किया है. लेकिन उसके बाद फिर भी जो जीत मिली है, यह मोदी लहर नहीं है, वह ईवीएम की लहर है. गोपाल राय ने कहा कि जो लहर विधानसभा चुनाव में ईवीएम की लहर चली थी वही लहर यहां भी चली है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की जीत या हार काफी छोटी चीज है.