scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली: आतिशी मार्लेना, राजेंद्र पाल गौतम समेत AAP के 6 उम्मीदवारों का आज नामांकन

दिल्ली: आतिशी मार्लेना, राजेंद्र पाल गौतम समेत AAP के 6 उम्मीदवारों का आज नामांकन

2019 के लोकसभा चुनाव के लिए राजधानी दिल्ली में कांग्रेस से गठबंधन की तमाम कोशिशों के बीच आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवार आज नामांकन पत्र भरेंगे. उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा से दिलीप पांडे, कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र भरेंगे. नामांकन से पहले दिलीप पांडेय सिग्नेचर ब्रिज से रोड शो भी करेंगे. वहीं, पूर्वी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी आतिशी मार्लेना उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. नामांकन से पहले आतिशी बाल्मीकि मंदिर जाएंगी.

Six candidates of Aam Aadmi Party will file their nominations on Monday. The candidates who will file nomination are Chandni Chowk candidate Pankaj Gupta, East Delhi candidate Atishi, North West Delhi candidate Gugan Singh, South Delhi candidate Raghav Chadha, North East candidate Dilip Pandey and New Delhi candidate Brajesh Goel.

Advertisement
Advertisement