आज से लोकतंत्र का पंचवर्षीय महाकुंभ शुरु हो गया है. 7 चरणों में होने वाले मतदान का पहला चरण आज पूरा हो गया है.आज 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोट डाले गए, पहले चरण की वोटिंग के आंकड़े भी आ रहे हैं. लोकतंत्र के महापर्व का जश्न सुबह 9 बजे से शुरु हुआ, मतदाताओं का जोश 42 डिग्री की गर्मी में पूरा उबाल मारता दिखा. आम आदमी से लेकर खास आदमी हर कोई उंगली पर स्याही लगवाने और फिर ये स्याही दुनिया को दिखाने को बेकरार दिखा. देखिए कहां हुई कितनी वोटिंग.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
The first phase of the Lok Sabha election has begun. On Thursday, polling on 91 seats of 20 states has been completed. A great enthusiasm and passion was seen in the voters to cast their votes. From common man to VIPs, everyone exercised their right to vote. The voters in large number appeared to cast their votes. Watch video, to find out the percentage of voters who reached to cast their votes.