कन्नौज लोकसभा सीट पर इस बार लड़ाई कांटे की है, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का मुकाबला बीजेपी के सुब्रत पाठक से है. डिंपल पिछली बार भी मात्र 20 हज़ार वोटों से ही चुनाव जीती थीं, लेकिन इस बार गठबंधन होने के कारण चुनाव दिलचस्प हो गया है. कन्नौज के बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने कहा कि डिंपल यादव ने बहन जी के पैर छुए ये संस्कार है लेकिन बहन जी के भतीजे आकाश को भी मुलायम सिंह के पांव छूने चाहिए थे. सुब्रत पाठक ने कहा कि इस बार मोदी लहर नहीं मोदी सुनामी है और इस बार जीत पक्की है. देखें पूरी रिपोर्ट.