योगी आदित्यनाथ ने संगम में डुबकी लगाई तो कांग्रेस को बेचैनी होने लगी. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने योगी के संगम स्नान पर सवाल उठा दिया है. वो भी इस अंदाज में जो कहीं से सही नहीं ठहराया जा सकता. चुनाव के साथ कुंभ का सियासी योग जरूर है. इसलिए क्या भाजपाई, क्या समाजवादी और क्या कांग्रेसी सबको मां गंगे की याद आ रही है. इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. थरूर की ताजी टिप्पणी पर गौर कीजिए. गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं. इस संगम में सब नंगे हैं. जय गंगा मैया की. थरूर की इस टिप्पणी पर बीजेपी-वीएचपी ने हमलों की बौछार कर दी है.
When Yogi Adityanath plunged into the Sangam, the Congress got restless. Congress leader Shashi Tharoor has questioned the yogi Sangam Bath. That too in this style which can not be justified from anywhere. The political yoga of Kumbh is definitely with the election. So is the BJP, the socialist and what the Congressmen are all missing Mata Ganga. Meanwhile, Congress leader Shashi Tharoor has created a new controversy. Consider Tharoor latest comment. Ganga is also to be kept clean and sin is also to wash here. All in this confluence are bare. Jai Ganga Maiya Ki. On this comment by Tharoor, BJP-VHP has attacked.