scorecardresearch
 
Advertisement

भाजपा ने 3 राज्यों में शिकस्त खाई लेकिन हम हारे नहीं हैं: अमित शाह

भाजपा ने 3 राज्यों में शिकस्त खाई लेकिन हम हारे नहीं हैं: अमित शाह

बीजेपी चीफ अमित शाह ने तीन राज्यों में सत्ता से बाहर होने पर कहा - कि कार्यकर्ताओं को इससे निराश नहीं होना चाहिए. शनिवार को राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और वे तीन राज्यों में उम्मीदों के मुताबिक परिणाम न आने से निराश न हों. शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वोटिंग के दिन वे यह सुनिश्चित करें कि उनका, परिवार का और उनके दोस्तों का वोट सुबह 10:30 से पहले पड़ जाए. कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए शाह ने कहा कि उसने देश में जातिवाद, वंशवाद और तुष्टिकरण का कैंसर पैदा किया है. देखें - यह वीडियो.

BJP President Amit Shah has called upon BJP workers to gear up for 2019 Lok Sabha elections. While addressing the workers on the second day of BJP National Convention, Shah talked about the election defeat in Madhya Pradesh, Rajasthan and Chhattisgarh. He asked party workers not to lose hope due to adverse results in recent assembly elections. He also asked party workers to ensure that the votes of their families and friends are cast by 10:30 am on the polling day. Attacking Congress, he said the party has caused the cancer of casteism, nepotism, and appeasement policy in the society which has weakened the democracy and halted development. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement