एग्जिट पोल से बीजेपी गदगद है. नतीजों को लेकर जोरदार तैयार हो रही है. तो विपक्षी खेमे में खलबली मची है. नतीजों से पहले एक बार फिर ईवीएम पर संग्राम छिड़ गया है. कहीं उम्मीदवार खुद स्ट्रांग रूम पर डटे हैं. तो विपक्षी मोर्चा वीवीपैट से मिलान पर अड़ा है. एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस खेमा भी ठंडा है. अपने लोगों में जोश भरने के लिए प्रियंका खुद मैदान में उतरीं और अफवाहों से दूर रहने की नसीहत दे डालीं. अपने साथियों का जायका अच्छा करने में टीम मोदी भी जुटी है. एग्जिट पोल से खुश बीजेपी ने आज एडीए के साथियों को डिनर पर बुलाया है. ताकि भरोसा बना रहेय. एग्जिट पोल का साइड इफेक्ट्स मध्य प्रदेश पर दिखा. केंद्र में फिर से मोदी के आने की आहट से बीजेपी ने कमलनाथ सरकार को पिन चुभोना शुरू कर दिया.
A day after exit polls predicted second term for prime minister Narendra Modi and thumping victory for the BJP led National Democratic Alliance (NDA) in the Lok Sabha elections, Opposition leaders have come in action. While Congress leader Priyanka Gandhi advised the party workers to not fall for rumours, a delegation of 21 opposition parties along with Andhra Pradesh CM Chandrababu Naidu have decided to move the Election Commission of India (ECI) seeking tallying VVPAT slips with EVM figures. Also, reports of toppling Madhya Pradesh government are doing rounds. Find out more here.