लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में 6 मई को राजस्थान की 12 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में जयपुर ग्रामीण सीट पर भी मतदान होगा. इस सीट से चुनाव मैदान में बीजेपी उम्मीदवार कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर हैं. जयपुर ग्रामीण सीट पर चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. राज्यवर्धन सिंह राठौर ने आजतक संवाददाता शरत कुमार से खास बातचीत में कहा कि कांग्रेस की चार पीढ़ियां विकास करने में नाकाम रही हैं. देखें चुनाव आजतक.
The fight for Jaipur Rural seat, will be between two Olympians, BJP leader and sitting MP Rajyavardhan Singh Rathore and Congress candidate Krishna Poonia. People of Jaipur Rural will decide the fate of candidates on 6 may. The votes will be counted on May 23. Watch Rajyavardhan Singh Rathore exclusively on Aajtak.