scorecardresearch
 
Advertisement

Assembly Elections: 31 जनवरी तक रहेगा रैली और रोड शो पर बैन, चुनाव आयोग ने बढाई पाबंदी

Assembly Elections: 31 जनवरी तक रहेगा रैली और रोड शो पर बैन, चुनाव आयोग ने बढाई पाबंदी

चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में होने वाले विधाानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर से बड़ा फैसला लिया है. चुनाव आयोग ने सभी रैलियों पर रोक को फिर से आगे बढ़ा दिया है. आपको बता दें, चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई ये पाबंदी 31 जनवरी तक जारी रहेगी. 31 जनवरी तक ना कोई रैली हो सकेगी और ना ही कोई जनसभा. हालांकि इस दौरान राजनीतिक पार्टियों को कुछ छूट दी गई है. चुनावी प्रचार के डोर टू डोर कैंपेन में अब 10 लोग शामिल हो सकते हैं जबकि इससे पहले 5 लोगों को ही इजाजत थी. चुनाव आयोग का रैलियों पर रोक का फैसला कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर लिया गया है. देखें ये वीडियो.

The Election Commission has extended the ban on all rallies and roadshows for the assembly elections till January 31. EC also increased the limit of five people to ten for door to door campaigning. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement