मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार को चुनाव ती तारीखों का शंखनाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि कुल 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल, दूसरे चरण की 18 अप्रैल, तीसरे चरण की 23 अप्रैल, चौथे चरण की 29 अप्रैल, पांचवे चरण की 6 मई, छठे चरण की 12 मई और सातवें चरण की वोटिंग 19 मई को होगी. इसके बाद 23 मई नतीजे घोषित होंगे.
Chief Election Commissioner Sunil Arora addressed press conference. He says total electorate in this Lok Sabha elections will be 900 million, of which 15 million voters are in the 18-19 age group. VVPAT will be used at all poling stations and Photographs of candidates will also be there next to the symbol. Lok Sabha Elections 2019 to be held in 7 phases. For more details watch this report.