Election Commission Assembly Election 2022 Dates: चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता में CEC सुशिल चंद्रा ने कोरोना में होने वाले चुनाव को लेकर बड़ी बातें कहीं. एक तरफ जहां उन्होंने लोगों को पूरी सुरक्षा का विश्वास दिलाया वहीं उन्होंने एक शायरी पढ़ लोगों विश्वास रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस बात की हर किसी को चिंता है कि क्या होगा और कैसे होगा और इसपर मैं एक शायरी पढ़ना चाहूंगा. इसके बाद CEC ने एक शायरी पढ़ी जो कुछ इस तरह थी, 'यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट भी लेकर चिराग जलता है' इस शायरी में उनके कहने का संदर्भ ये था कि हमें यकीन रखना पड़ेगा, हमें भरोसा होना चाहिए कि ये महामारी का वक्त भी हम निकाल लेंगे. इस वीडियो में देखें आगे क्या बोले CEC सुशिल चंद्रा.
In the press conference of the Election Commission, CEC Sushil Chandra made many big announcements regarding the elections going to be held amid the Corona pandemic. On one hand, while he assured people of complete safety, he also recited a poem and appealed to the people to have faith. Watch the video to know which poem CEC recited.