scorecardresearch
 
Advertisement

इलेक्शन एक्सप्रेसः दिल्ली में आज से जोर पकड़ेगा चुनाव प्रचार

इलेक्शन एक्सप्रेसः दिल्ली में आज से जोर पकड़ेगा चुनाव प्रचार

दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल होने के बाद चुनाव प्रचार आज बुधवार से शुरू हो रहा है. बीजेपी और कांग्रेस की ओर से दिल्ली के 7 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार अपने-अपने चुनावी क्षेत्रों में प्रचार शुरू करने जा रहे हैं. दक्षिण दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार विजेंदर सिंह ने प्रचार शुरू करने के साथ ही कहा कि उन्हें काफी काम करना है. बीजेपी की ओर से नॉर्थ वेस्ट सीट से प्रख्यात गायक हंसराज हंस, जबकि पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के उम्मीदवारों ने भी प्रचार कार्यालय खोलने के साथ ही प्रचार कार्य शुरू कर दिया है.

After the filing of nominations for the Lok Sabha elections in Delhi, election campaign is being started on Wednesday. All BJP candidates are going to start their campaign in 7 Lok Sabha constituencies in Delhi. Congress candidate from South Delhi Vijender Singh said that he had to do a lot of work. Popular singer Hansraj Hans is candidate from North West seat on behalf of BJP, while former cricketer Gautam Gambhir is contesting on BJP tickets from East Delhi. Congress And bjp candidates have started the campaign.

Advertisement
Advertisement