आजतक की इलेक्शन एक्सप्रेस राम नगरी अयोध्या पहुंच गई है. उत्तर प्रदेश सरकार जहां एक तरफ गौशालाओं को बढ़ावा देने और जानवरों के कल्याण के तमाम दावे कर रही है इसके उलट, अयोध्या में स्थित गौशाला में चारे की भयानक किल्लत हो गई है. गौशाला में भी बदहाल हैं गायें, न ही उनके लिए पर्याप्त मात्रा में चारा है और न ही धूप से बचने का कोई इंतजाम. इलेक्शन एक्सप्रेस के जरिए हमारी संवाददाता नेहा बाथम बता रही हैं कि क्या है अयोध्या की जनता का चुनावी मुद्दे. राम मंदिर निर्माण या रोजगार. देखें ये वीडियो.
Election Express takes you to Ayodhya, Faizabad. Our correspondent brings to you the ground report from Ayodhya on what problems people are facing in this area and on what issues they will vote in Lok Sabha election. We find out, that despite making tall claims of cow protection, UP govt fails to provide proper fodder and facilities to cows here. Also, not Ram Mandir construction but unemployment is the major issue for the youth of Ayodhya.