लोकसभा चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि जम्मू-कश्मीर का शर्तों के साथ भारत में विलय हुआ था. महबूबा ने अनुच्छेद 370 या 35ए समेत कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अगर अमित शाह अनुच्छेद 370 या 35ए की डेडलाइन तय कर रहे हैं, तो जम्मू-कश्मीर की जनता के लिए भी यही डेडलाइन है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन शर्तों के साथ कश्मीर का भारत में विलय हुआ था, उनके बिना ये रिश्ता नाजायज है. देखें ये वीडियो.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
The former chief minister of Jammu and Kashmir and Peoples Democratic Party chief Mehbooba Mufti speaks exclusively to Aajtak over several issues including the terms and conditions under which Kashmir was included in India. She said that Jammu and Kashmir will not be a part of the country if the conditions on which it acceded to India are removed. She further said, if the conditions are not applied then the relationship would be considered illegitimate. Watch this video.