पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जिन सीटों पर होना है, वहां इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. आजतक से खास बातचीत के दौरान राजदीप सरदेसाई के एक सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने फायदा लेने के लिए जानबूझ कर इस चुनाव को इतना लंबा खींचा है. ममता ने कहा कि हर चुनाव में अब तक बंगाल की इन सीटों पर मतदान पूरा कर लिया जाता था पर मोदी सरकार ने ऐसा जानबूझकर किया है ताकि वह इसका फायदा उठा सकें. साथ ही कहा कि चुनाव बाद सभी पार्टियां मिलकर आगे की रणनीति पर मंथन करेंगी.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर
In the battle of 2019 Lok Sabha election, the sight of the voters have been stuck on West Bengal. BJP is leaving no stone unturned to win the election in the stronghold of Mamata Banerjee. The battle for West Bengal is getting intense day by day. In an exclusive interview with Consulting Editor of India Today, Rajdeep Sardesai, West Bengal CM Mamata Banerjee targeted PM Narendra Modi. Mamata Banerjee gave this exclusive interview during a road show in Bengal. Mamata Banejree accused BJP of purposely delaying the dates of the Lok Sabha election.