देश का नंबर 1 चैनल आजतक 5 राज्यों में मतदान के बाद सबसे सटीक एग्जिट पोल लेकर आया है. आजतक और माय इंडिया एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की सरकार बन रही है. 90 सीटों में से कांग्रेस को 55-65 सीट मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 21-31 सीट मिलती दिख रही है. तीन बार से सीएम रमन सिंह की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार को करारी हार मिल रही है.
Country No.1 channel Aaj Tak has come up with most accurate Exit Polls after voting in 5 states. Congress win has been projected in another BJP-governed state. India Today-Axis My India Exit Poll predicts that Congress will win between 55 to 65 seats in the Chhattisgarh assembly, which has 90 seats. Chief Minister Raman Singh BJP government is projected to get 21 to 31 seats.