scorecardresearch
 
Advertisement

Exit Poll: राजस्थान में भारी बहुमत से कांग्रेस बना सकती है सरकार

Exit Poll: राजस्थान में भारी बहुमत से कांग्रेस बना सकती है सरकार

देश का नंबर 1 चैनल आजतक 5 राज्यों में मतदान के बाद सबसे सटीक एक्जिट पोल लेकर आया है. आजतक हमेशा चुनाव के बाद सबसे सटीक और सबसे पहले एक्जिट पोल लेकर आता रहा है. इस बार भी हमारी तैयारी बड़ी है. राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं, लेकिन चुनाव 199 सीटों के लिए हुए हैं. बता दें कि 2013 के चुनाव में बीजेपी को 163 सीटें मिलीं थीं और वसुंधरा राजे सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाया गया था. लेकिन इस बार राजस्थान में कांग्रेस जीत सकती है, 119-141 सीटें. वहीं बीजेपी को 55-72 सीटें मिलने का अनुमान है. राजस्थान में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान है. कांग्रेस के लिए 42% और बीजेपी के लिए 37% वोट का अनुमान.

Indias No. 1 channel Aaj Tak has brought most accurate Exit Poles after voting in 5 states. Aaj Tak, always comes up with most accurate and fastest Exit Poll after elections. This time we had better preparation too. Rajsthan assembly has 200 seats, but voting has been done for 199 seats. Congress is projected to get a maximum of 141 seats, while BJP is estimated to reach by 72 seats.

Advertisement
Advertisement