क्या गुजरात चुनावों में मोदी का मैजिक चलेगा? क्या मोदी चुनावी जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे? क्या केशु भाई पटेल या बाघेला मोदी के तिलिस्म को तोड़ पाएंगे? इन सवालों का आखिरी जबाव तो 20 दिसंबर को मिलेगा, लेकिन आजतक ओआरजी एक्जिट पोल का अनुमान है कि मोदी लगातार तीसरी बार गुजरात की गद्दी पर काबिज होंगे. मोदी को 118 से 128 सीटों पर जीत मिल सकती है.