scorecardresearch
 
Advertisement

बंगाल में एग्जिट पोल ने दिखाई सियासी तस्वीर, BJP-TMC में कड़ा मुकाबला

बंगाल में एग्जिट पोल ने दिखाई सियासी तस्वीर, BJP-TMC में कड़ा मुकाबला

आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में पश्चिम बंगाल की कुल 42 लोकसभा सीटों में से बीजेपी (BJP) को 19 से 23 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. जबकि टीएमसी (TMC) को 19 से 22 सीटें और कांग्रेस को 1 सीट मिलती हुई दिख रही है. बंगाल में बीजेपी के पास पिछले चुानव में सिर्फ 2 सीटें हाथ आईं थी और ममता बनर्जी की टीएमसी 34 सीटों पर कब्जा कर सत्ता में बैठी है, लेकिन बीजेपी की जबरदस्त मेहनत एग्जिट पोल में रंग लाती दिख रही है.

According to Aajtak-Axis My India exit polls Bharatiya Janata Party can win over 19 to 23 seats out of 42 seats of West Bengal, in the prior lok sabha elections BJP managed to bag only 2 seats. On the other hand, Mamata Banerjee led TMC is managed to win 34 seats in the state.

Advertisement
Advertisement