लोकसभा चुनाव 2019 का आखरी चरण खत्म होने के साथ ही चर्चा शुरू हो गई है कि देश में किसकी सरकार बनेगी. चुनावी मौसम के बीच India Today-Axis My India लेकर आया है देश का सबसे सटीक एग्जिट पोल. India Today-Axis My India एग्जिट पोल के मुताबिक 2019 में एनडीए 339-365 से भी ज्यादा सीटें जीतने जा रही है. वहीं यूपीए को 77-108 और अन्य को 69 से 95 सीट्स मिलने जा रही हैं. एग्जिट पोल को लेकर बीजेपी नेता बाबुल सुप्रीयो ने आजतक से बातचीत की. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल जिनके फेवर में होता है वे खुश होते हैं और जिनके खिलाफ होता है उन्हें चिंता होती है. बाबुल सुप्रीयो ने 'कुछ तो लोग कहेंगे' गाना भी गाया. साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा. देखें वीडियो.
The election battle fought over 38 days comes to an end today. With the end of polling in 59 seats, India Today Group brings you India Today Axis My India Exit Poll. According to the exit polls BJP led NDA is going to win seats between 339 to 365. On the other Congress is going to win seats between 77 to 108. BJP leader Babul Supriyo spoke to Aajtak. He praised PM Narendra Modi for his work. He also took jibe at Mamata Banerjee and sang the famous bollywood song Kuch to log kahenge.