फर्रुखाबाद संसदीय सीट का इनायत नगर गांव इस बार चुनाव का बहिष्कार कर रहा है. गांव के लोग स्थानीय स्तर पर प्रशासन की उपेक्षा और विकास न होने की वजह से खासे नाराज चल रहे हैं. पोलिंग बूथ पर लोग वोट डालने नहीं पहुंच रहे हैं. फर्रुखाबाद संसदीय सीट पर बार 9 उम्मीदवार मैदान में हैं. पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद चुनावी मैदान में हैं और उन्हें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुकेश राजपूत और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के मनोज अग्रवाल से कड़ी चुनौती मिल सकती है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने उदय पाल सिंह को मैदान में उतारा है. 3 उम्मीदवार अन्य पार्टियों और 2 निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. मुकेश राजपूत पिछली बार चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे.